scorecardresearch
गुरूवार, 15 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत का अमेरिका को निर्यात 27.3 प्रतिशत बढ़ा, आयात में 63.76 प्रतिशत की वृद्धि

भारत का अमेरिका को निर्यात 27.3 प्रतिशत बढ़ा, आयात में 63.76 प्रतिशत की वृद्धि

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) भारत का अमेरिका को निर्यात अप्रैल में 27.3 प्रतिशत बढ़कर 8.42 अरब डॉलर रहा, जबकि आयात 63.76 प्रतिशत बढ़कर 5.24 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

व्यापार विशेषज्ञों ने कहा कि घरेलू निर्यातकों ने दो अप्रैल को डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के जवाबी शुल्क से बचने के लिए तेजी से ऑर्डर पूरे किये हैं। बाद में, शुल्क को नौ जुलाई तक के लिए निलंबित कर दिया गया।

एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘निर्यात और आयात दोनों बढ़ रहे हैं। हम अमेरिका के साथ व्यापार के स्तर को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। व्यापार समझौते से यह रिश्ता और प्रगाढ़ होगा।’’

आंकड़ों के अनुसार, देश का चीन को निर्यात भी अप्रैल में बढ़कर 1.41 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 1.25 अरब डॉलर था।

हालांकि, पड़ोसी देश से आयात भी बढ़कर 9.91 अरब डॉलर हो गया, जो बीते साल इसी महीने में 7.6 अरब डॉलर था।

इस साल अप्रैल में रूस से आयात 17.7 प्रतिशत बढ़कर 6.23 अरब डॉलर हो गया। भारत के लिए रूस कच्चे तेल का स्रोत है।

आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल महीने में शीर्ष पांच निर्यात गंतव्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ऑस्ट्रेलिया, तंजानिया और केन्या रहे। जबकि शीर्ष पांच आयात स्रोतों में यूएई, चीन, अमेरिका, रूस और आयरलैंड थे।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments