scorecardresearch
Sunday, 25 January, 2026
होमदेशअर्थजगतप्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2014 से भारत की जैव-अर्थव्यवस्था आठ गुनी बढ़ी: केंद्रीय मंत्री

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2014 से भारत की जैव-अर्थव्यवस्था आठ गुनी बढ़ी: केंद्रीय मंत्री

Text Size:

जम्मू, तीन दिसंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार के तहत पिछले आठ साल में भारत की जैव अर्थव्यवस्था आठ गुना बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि 2014 में 10 अरब डॉलर से बढ़कर यह 2022 में 80 अरब डॉलर तक पहुंच गई है।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री ने कहा कि 2021 में हर दिन तीन जैव प्रौद्योगिकी स्टार्टअप बने और सिर्फ पिछले साल कुल 1,128 जैव प्रौद्योगिकी स्टार्टअप स्थापित किए गए। इससे इस क्षेत्र में तेजी से वृद्धि के संकेत मिलते हैं।

सिंह ने यहां ‘जैव विज्ञान और रासायनिक प्रौद्योगिकी में उभरते रुझानों पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन- 2022’ को संबोधित करते हुए कहा कि जैव प्रौद्योगिकी स्टार्टअप पिछले आठ वर्षों में 100 गुना बढ़कर 2022 में 5,300 से अधिक हो गए हैं।

सम्मेलन का आयोजन श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, जम्मू द्वारा किया गया था। सम्मेलन का आयोजन सीएसआईआर – आईआईआईएम, जम्मू और बायोटेक रिसर्च सोसाइटी ऑफ इंडिया के सहयोग से 3-5 दिसंबर तक किया जा रहा है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments