scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतभारतीय प्रौद्योगिकी की गाथा बेहद रोमांचक, सीईएस में निरंतर वृद्धि की उम्मीद: शीर्ष अधिकारी

भारतीय प्रौद्योगिकी की गाथा बेहद रोमांचक, सीईएस में निरंतर वृद्धि की उम्मीद: शीर्ष अधिकारी

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

(योषिता सिंह)

लास वेगास (अमेरिका), सात जनवरी (भाषा) कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) के उपाध्यक्ष जॉन केली ने कहा कि भारतीय प्रौद्योगिकी गाथा बेहद रोमांचक है और हमें उम्मीद है कि यह सीईएस में भी जारी रहेगी जहां भारत के कई स्टार्टअप तथा उद्यमी अपने नवाचारों का प्रदर्शन कर रहे हैं।

केली ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘‘ भारत की कहानी वाकई दिलचस्प है। यह निश्चित रूप से पिछले कई वर्षों काफी व्यापक हुई है।’’

दुनिया का सबसे बड़ा प्रौद्योगिकी कार्यक्रम सीईएस सात से 10 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसमें वैश्विक कंपनियां, शीर्ष ब्रांड, नवोन्मेषी स्टार्टअप, उद्योग जगत के लोग, मीडिया तथा सरकारी अधिकारी एक साथ आएंगे।

संगठन के अनुसार, उपभोक्ता प्रौद्योगिकी एसोसिएशन (सीटीए) के इस व्यापार कार्यक्रम में 1,400 स्टार्टअप सहित 4,500 से अधिक प्रदर्शक हिस्सा लेंगे। 300 से अधिक सम्मेलन सत्रों में 1,100 वक्ता भाग लेंगे। इस वर्ष भारत के स्टार्टअप तथा उद्यमी व्यापार कार्यक्रम में अपने प्रौद्योगिकी उत्पादों तथा पेशकशों का प्रदर्शन करेंगे।

केली ने कहा, ‘‘ भारतीय प्रौद्योगिकी की गाथा काफी रोमांचक है। भारत तेजी से एक प्रमुख वैश्विक खिलाड़ी बनता जा रहा है और वैश्विक प्रौद्योगिकी परिवेश में इसका महत्व बढ़ता जा रहा है।’’

उन्होंने कहा कि कई वैश्विक कंपनियां भारतीय तथा वैश्विक दोनों बाजारों के लिए प्रौद्योगिकियों के विकास हेतु भारतीय कंपनियों के साथ साझेदारी कर रही है। सीईएस में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा।

इससे पहले एक संवाददाता सम्मेलन में ‘पीटीआई-भाषा’ के एक सवाल के जवाब में केली ने कहा था कि 2024 में सीईएस में ‘शो फ्लोर’ पर पहला भारतीय मंडप होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ सीईएस में पहली बार कुछ छोटे भारतीय उद्यमों को शामिल होते देखना वाकई रोमांचक था। सीईएस बड़ी तथा छोटी कंपनियों को वास्तव में अपनी प्रौद्योगिकी, उत्पाद और समाधान पूरी दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का अवसर देने के लिए ही पहचाना जाता है।’’

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments