scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतइंडियन ओवरसीज बैंक का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा 30 प्रतिशत बढ़कर 1,050 करोड़ रुपये

इंडियन ओवरसीज बैंक का जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा 30 प्रतिशत बढ़कर 1,050 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) का जनवरी-मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 30 प्रतिशत बढ़कर 1,051 करोड़ रुपये हो गया। बैंक को फंसे कर्ज में कमी और ब्याज आय में वृद्धि से मदद मिली।

चेन्नई स्थित बैंक का पिछले जनवरी-मार्च 2024 में मुनाफा 808 करोड़ रुपये रहा था।

इंडियन ओवरसीज बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 9,215 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 9,106 करोड़ रुपये थी। ब्याज आय बढ़कर 7,634 करोड़ रुपये हो गई।

परिसंपत्ति गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) 31 मार्च 2024 के अंत तक सकल अग्रिमों के 3.10 प्रतिशत की तुलना में घटकर 31 मार्च 2025 को 2.14 प्रतिशत रह गईं। इसी तरह, शुद्ध एनपीए भी सालाना आधार पर 0.57 प्रतिशत से कम होकर 0.37 प्रतिशत पर आ गया।

समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में बैंक का मुनाफा सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 3,335 करोड़ रुपये रहा। कुल आय बढ़कर 33,676 करोड़ रुपये हो गई।

इस बीच, बैंक के निदेशक मंडल ने शेयर और बॉण्ड के मिश्रण के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने को मंजूरी दे दी।

भाषा निहारिका रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments