scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतइंडियन ऑयल ने ट्रैफिगुरा के साथ 1.4 अरब डॉलर के एलएनजी आयात सौदा किया

इंडियन ऑयल ने ट्रैफिगुरा के साथ 1.4 अरब डॉलर के एलएनजी आयात सौदा किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने देश की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए 25 लाख टन तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की खरीद के लिए ट्रैफिगुरा के साथ 1.3-1.4 अरब डॉलर मूल्य के सौदे पर हस्ताक्षर किए हैं।

आईओसी के चेयरमैन ए एस साहनी ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस सौदे के तहत ट्रैफिगुरा 25 लाख टन एलएनजी की आपूर्ति करेगी। इसकी शुरुआत वर्ष 2025 की दूसरी छमाही से होगी।

साहनी ने कहा कि ट्रैफिगुरा के साथ गैस आपूर्ति सौदा यूएस हेनरी हब की कीमतों के मानक पर किया गया है।

उन्होंने कहा कि आईओसी तमिलनाडु के एन्नोर में 50 लाख टन प्रति वर्ष एलएनजी आयात क्षमता वाली इकाई का संचालन करती है और अन्य आयात टर्मिनलों पर भी इसकी क्षमता मौजूद है।

इस बीच, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने भी कहा कि उसने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एडनॉक ट्रेडिंग के साथ एलएनजी व्यापार आपूर्ति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। हालांकि कंपनी ने एलएनजी आपूर्ति की मात्रा का खुलासा नहीं किया।

एचपीसीएल ने एक बयान में कहा, ‘हमारी पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी एचपीसीएल एलएनजी लिमिटेड के हाल ही में चालू हुए छारा एलएनजी टर्मिनल पर यह एलएनजी लाई जाएगी, ताकि एचपीसीएल की आंतरिक मांग को पूरा किया जा सके और अन्य ग्राहकों को विपणन भी किया जा सके।’

वर्तमान में, छारा एलएनजी टर्मिनल में दो समान आकार के एलएनजी टैंकों में 400,000 घन मीटर एलएनजी की सकल भंडारण क्षमता के साथ 50 लाख टन प्रति वर्ष की पुनर्गैसीकरण क्षमता है।

इससे पहले, आईओसी ने अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडनॉक) एलएनजी और टोटलएनर्जीज के साथ बाध्यकारी समझौतों पर हस्ताक्षर किए थे। एडनॉक एलएनजी के साथ आईओसी का सौदा 14 साल के लिए 12 लाख टन प्रति वर्ष और टोटलएनर्जीज के साथ 10 साल के लिए आठ लाख टन प्रति वर्ष के लिए है।

सार्वजनिक गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने भी पिछले साल दिसंबर में कतर एनर्जी ट्रेडिंग को अप्रैल 2025 से पांच साल के लिए प्रति वर्ष 12 कार्गो खरीदने के लिए एलएनजी खरीद अनुबंध दिया था।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments