scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतउत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की प्रायोजक बनेगी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन

उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की प्रायोजक बनेगी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन

Text Size:

देहरादून, 24 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने उत्तराखंड में आयोजित होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों का प्रायोजक बनने के लिए अपनी आरंभिक सहमति दे दी है।

उत्तराखंड पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 जनवरी को 38वें राष्ट्रीय खेलों का उदघाटन करेंगे।

राष्ट्रीय खेलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमित सिन्हा ने बताया कि आईओसी का प्रायोजक के संबंध में आधिकारिक मेल प्राप्त हुआ है। अब आईओसी राष्ट्रीय खेलों की प्रायोजक होगी।

उत्तराखंड ने आईओसी को राष्ट्रीय खेलों का कांस्य प्रायोजक बना दिया है। आयोजन के प्रचार-प्रसार में अब आईओसी भी नजर आएगी।

कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) मद में आईओसी जल्द ही आयोजन के लिए अपनी प्रायोजक नीति का आकार तय करेगी।

राष्ट्रीय खेलों के लिए प्रायोजक जुटाने के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले दिनों केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी से मुलाकात की थी। उन्होंने पुरी को राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया था और उनसे आईओसी और ओएनजीसी से सीएसआर में प्रायोजक दिलवाने का अनुरोध किया था।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री पुरी तथा आईओसी के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

किसी बडे़ आयोजन या कार्यक्रम में प्रायोजक से मिलने वाली राशि के हिसाब से उसकी श्रेणी तय की जाती है। आईओसी के स्तर पर राष्ट्रीय खेलों में हमेशा प्रायोजन राशि दी जाती रही है।

राष्ट्रीय खेल सचिवालय से जुडे़ अधिकारी प्रतीक जोशी के अनुसार, पिछले अनुभवों का अध्ययन करने के बाद आईओसी को कांस्य श्रेणी में प्रायोजक बनाने का निर्णय लिया गया है।

भाषा दीप्ति पारुल अनुराग

अनुराग

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments