scorecardresearch
Friday, 20 September, 2024
होमदेशअर्थजगतइंडियन ऑयल बनी डाबर की खुदरा कारोबार भागीदार, एलपीजी वितरक बेचेंगे तेल, साबुन

इंडियन ऑयल बनी डाबर की खुदरा कारोबार भागीदार, एलपीजी वितरक बेचेंगे तेल, साबुन

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) तेल, साबुन जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली डाबर ने सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लि. (आईओसीएल) के साथ भागीदारी की है।

दोनों कंपनियों के बुधवार को जारी संयुक्त बयान के अनुसार, इस भागीदारी से देश भर में इंडेन रसोई गैस (एलपीजी) के करीब 14 करोड़ ग्राहकों तक डाबर के विभिन्न उत्पादों की आसान पहुंच होगी।

बयान के अनुसार, ‘‘इस गठजोड़ के तहत इंडियन ऑयल के इंडेन एलपीजी वितरक डाबर के लिये खुदरा कारोबार भागीदार बनेंगे। वे अपने डिलिवरी कर्मियों के माध्यम से डाबर के सभी उत्पादों की बिक्री सीधे अपने एलपीजी ग्राहकों के परिवार को करने में मदद करेंगे…।’’

इसके लिये इंडियन ऑयल और डाबर पूरी मूल्य श्रृंखला से जुड़ाव को लेकर तकनीकी और प्रणाली एकीकरण का काम कर रही हैं।

बयान के अनुसार, ‘‘इस पहल से डाबर को इंडियन ऑयल के बड़ी संख्या में भारतीय घरों तक पहुंच का लाभ मिलेगा।’’

इंडियन ऑयल के 12,750 इंडेन वितरक और 90,000 से अधिक डिलिवरी कर्मचारी हैं जो 14.3 करोड़ परिवार की रसोई गैस की जरूरतों को पूरा करते हैं।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments