scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशअर्थजगतअमेरिका की हैरिस काउंटी मेट्रो के चेयरमैन होंगे भारतीय इंजीनियर

अमेरिका की हैरिस काउंटी मेट्रो के चेयरमैन होंगे भारतीय इंजीनियर

Text Size:

ह्यूस्टन, 19 फरवरी (भाषा) भारतीय मूल के इंजीनियर संजय रामभद्रन अमेरिका की हैरिस काउंटी के मेट्रोपोलिटन ट्रांजिट एथॉरिटी के अगले चेयरमैन के रूप में नामित किए गए हैं।

रामभद्रन अमेरिका के टेक्सास प्रांत की इस प्रमुख सार्वजनिक परिवहन एजेंसी का प्रमुख बनने वाले भारतीय समुदाय के पहले शख्स होंगे। वह वर्ष 2015 से ही मेट्रो के बोर्ड में शामिल थे और इस समय वित्त एवं लेखा समिति के सदस्य के रूप में काम कर रहे थे।

बीआईटीएस पिलानी से इंजीनियरिंग स्नातक और फिर टेक्सास एएंडएम यूनिवर्सिटी से उच्च शिक्षा लेने वाले रामभद्रन को बृहस्पतिवार को ह्यूस्टन के मेयर सिल्वेस्टर टर्नर ने ह्यूस्टन मेट्रो के अगले चेयरमैन के रूप में नामित किया।

रामभद्रन मेट्रो की पहली महिला चेयरपर्सन पैटमैन की जगह लेंगे। मेट्रोपोलिटन ट्रांजिट एथॉरिटी टेक्सास की हैरिस काउंटी में बस, लाइट रेल, बस रैपिड ट्रांजिट और पैराट्रांजिट सेवा का संचालन करती है।

भाषा प्रेम पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments