नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) बिजली -खरीद-बिक्री मंच इंडियन एनर्जी एक्सचेंज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 39 प्रतिशत बढ़कर 80.73 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने सोमवार को बीएसई को दी सूचना में कहा कि इससे 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में उसने 58.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
इंडियन एनर्जी एक्सचेंज की कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 130.77 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2020-21 की तीसरी तिमाही में 96.09 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने 2021-22 के लिये एक रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर एक रुपये प्रति शेयर अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की है।
भाषा
रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.