scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतभारतीय अर्थव्यवस्था में 2020-21 में 6.6 प्रतिशत की गिरावट

भारतीय अर्थव्यवस्था में 2020-21 में 6.6 प्रतिशत की गिरावट

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 जनवरी (भाषा) कोविड-19 के प्रकोप और महामारी को रोकने के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था में वित्त वर्ष 2020-21 में 6.6 प्रतिशत की गिरावट आई।

इससे पहले मई, 2021 में जारी शुरुआती अनुमानों में कहा गया था कि 2020-21 के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 7.3 प्रतिशत की गिरावट आई है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने सोमवार को जारी संशोधित राष्ट्रीय खाता आंकड़ों में कहा, ‘‘वर्ष 2020-21 और 2019-20 के लिए वास्तविक जीडीपी या स्थिर कीमतों (2011-12) पर जीडीपी क्रमशः 135.58 लाख करोड़ रुपये और 145.16 लाख करोड़ रुपये है, जो 2020-21 के दौरान 6.6 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है, जबकि 2019-20 में ये 3.7 प्रतिशत बढ़ा था।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments