scorecardresearch
Monday, 28 October, 2024
होमदेशअर्थजगतइंडियन बैंक का दूसरी तिमाही का मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़कर 2,707 करोड़ रुपये पर

इंडियन बैंक का दूसरी तिमाही का मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़कर 2,707 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक का सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़कर 2,707 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

चेन्नई स्थित बैंक ने एक साल पहले इसी तिमाही में 1,988 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

इंडियन बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 17,770 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 15,736 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 15,348 करोड़ रुपये की ब्याज आय दर्ज की, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 13,743 करोड़ रुपये थी।

शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) पिछले वर्ष की दूसरी तिमाही के 5,741 करोड़ रुपये से आठ प्रतिशत बढ़कर 6,194 करोड़ रुपये हो गई।

बैंक ने सकल गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में सुधार देखा, जो सितंबर, 2024 के अंत में सकल ऋण पर घटकर 3.48 प्रतिशत रह गईं। एक साल पहले यह आंकड़ा 4.97 प्रतिशत था।

इसी तरह, शुद्ध एनपीए पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत के 0.60 प्रतिशत से घटकर सितंबर, 2024 के अंत में 0.27 प्रतिशत पर आ गया।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments