चेन्नई, 15 जुलाई (भाषा) सार्वजानिक क्षेत्र के इंडियन बैंक को राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बैंक का पुरस्कार मिला है। बैंक को यह पुरस्कार स्वयं सहायता समूह से जुड़े कार्यक्रम की श्रेणी में मिला है।
इंडियन बैंक की शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार तमिलनाडु के वित्त और मानव संसाधन मंत्री पलानीवेल त्यागराजन ने हाल में नाबार्ड के 41वें स्थापना दिवस के दौरान बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी एसएल जैन को यह पुरस्कार दिया।
इस अवसर पर इंडियन बैंक के महाप्रबंधक (ग्रामीण बैंकिंग) वी चंद्रशेखरन भी उपस्थित थे।
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.