scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतब्लैकस्टोन ग्रुप, एम्बेसी ग्रुप और अन्य से 3,911 करोड़ रुपये जुटाएगी इंडियाबुल्स रियल एस्टेट

ब्लैकस्टोन ग्रुप, एम्बेसी ग्रुप और अन्य से 3,911 करोड़ रुपये जुटाएगी इंडियाबुल्स रियल एस्टेट

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) इंडियाबुल्स रियल एस्टेट ब्लैकस्टोन ग्रुप और एम्बेसी ग्रुप को शेयर तथा वारंट जारी करके 3,911 करोड़ रुपये जुटाएगी। कंपनी ने कहा है कि उसके निदेशक मंडल ने इसकी मंजूरी दे दी है।

वैश्विक निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन 1,235 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जबकि बेंगलुरु की एम्बेसी ग्रुप 1,160 करोड़ रुपये लगाएगी।

वारंट के रूपांतरण के बाद, एम्बेसी ग्रुप के पास इंडियाबुल्स रियल एस्टेट में 18.7 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी, जबकि ब्लैकस्टोन के पास 12.4 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

इस कदम का उद्देश्य अपने बहीखाते को मजबूत करना और कंपनी को अधिग्रहण या नई परियोजनाएं शुरू करने के लिए तैयार करना है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments