मुंबई, 10 अगस्त (भाषा) आवास ऋण कंपनी इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1.8 प्रतिशत बढ़कर 287 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 282 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
कंपनी ने बुधवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसकी कुल ब्याज आय घटकर 582 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 648 करोड़ रुपये थी।
इंडियाबुल्स हाउसिंग की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) भी आलोच्य तिमाही में बढ़कर 2.96 प्रतिशत हो गईं, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2.86 प्रतिशत थीं।
कंपनी के उप-प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार हुड्डा ने कहा कि तिमाही अच्छी रही और कंपनी विकास की राह पर है।
भाषा जतिन अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.