scorecardresearch
Thursday, 25 April, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत अपनी मौद्रिक नीति में उदार बना रहेगा, मुद्रास्फीति पर नजर बनी हुई है: RBI गवर्नर

भारत अपनी मौद्रिक नीति में उदार बना रहेगा, मुद्रास्फीति पर नजर बनी हुई है: RBI गवर्नर

इस वीडियो क्लिप में दास ने कहा, ‘इसलिए हमने अपनी मौद्रिक नीति में उदार बने रहने का फैसला किया है, जबकि साथ ही मुद्रास्फीति के परिदृश्य पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.’

Text Size:

वाशिंगटन: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा कि भारत मजबूत आर्थिक पुनरुद्धार का अनुभव कर रहा है, और उसने अपनी मौद्रिक नीति में उदार बने रहने का फैसला किया है.

आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारत बहुत मजबूत आर्थिक सुधार देख रहा है, लेकिन अभी भी विभिन्न क्षेत्रों के बीच असमानता है. उनके भाषण के हिस्से को आईएमएफ ने जारी किया.

इस वीडियो क्लिप में दास ने कहा, ‘इसलिए हमने अपनी मौद्रिक नीति में उदार बने रहने का फैसला किया है, जबकि साथ ही मुद्रास्फीति के परिदृश्य पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.’


यह भी पढ़ें: फेसबुक की प्रतिबंधित सूची में है ‘सनातन संस्था’ लेकिन इससे जुड़े नफरत फैलाने वाले दूसरे पेज अब भी सक्रिय


 

share & View comments