scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत को जी20 के अध्यक्ष के बतौर अहम मुद्दों पर देशों को साथ लाने का कठिन काम करना होगा : आईएमएफ

भारत को जी20 के अध्यक्ष के बतौर अहम मुद्दों पर देशों को साथ लाने का कठिन काम करना होगा : आईएमएफ

Text Size:

वाशिंगटन, 13 अक्टूबर (भाषा) भारत को जी20 के अध्यक्ष के तौर पर दुनिया के समक्ष जो महत्वपूर्ण चुनौतियां हैं उन्हें लेकर देशों को एक साथ लाने का कठिन काम करना होगा। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के मुख्य अर्थशास्त्री पियरे ओलिवर गोरिंचेस ने यह कहा।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि हमने देखा है, जी20 के लिए अभी एक चुनौती यह है कि भू-आर्थिक विखंडन से कैसे निपटा जाए। और भू-अर्थव्यवस्था विखंडन इस तथ्य को दर्शाता है कि हमने यूक्रेन पर रूसी आक्रमण के बाद भारी तनाव देखा है।’’

गोरिंचेस ने कहा, ‘‘भारत के लिए राह मुश्किल रहने वाली है। मेरा मानना है कि सबसे अहम काम होगा देशों का एक मंच पर मौजूद रहना ताकि संवाद कायम रहे और अहम मुद्दों पर प्रगति जारी रहे।’’

उन्होंने कहा कि जी20 जैसे मंच पर विविध पक्ष साझा वस्तुओं पर चर्चा कर सकते हैं और इस विषय पर प्रगति कर सकते हैं। डिजिटलीकरण को इस लिहाज से महत्वपूर्ण बताते हुए गोरिंचेस ने कहा, ‘‘ऐसे कौन सी साझा वस्तुएं हैं जहां प्रगति की जा सकती है। इनमें अहम हैं कर्ज वहनीयता और जलवायु परिवर्तन।’’

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments