scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत-अमेरिका व्यापार समझौता: अधिकारियों ने बाजार पहुंच, डिजिटल व्यापार, सीमा शुल्क पर की चर्चा

भारत-अमेरिका व्यापार समझौता: अधिकारियों ने बाजार पहुंच, डिजिटल व्यापार, सीमा शुल्क पर की चर्चा

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) भारत और अमेरिकी अधिकारियों के दल ने प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर सप्ताह भर चले विचार-विमर्श के दौरान बाजार पहुंच, डिजिटल व्यापार और सीमा शुल्क सुविधा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, दोनों पक्ष द्विपक्षीय व्यापार समझौता (बीटीए) के पहले चरण को शीघ्र निष्कर्ष पर पहुंचाने के लिए बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए।

भारत और अमेरिका इस साल सितंबर-अक्टूबर तक पारस्परिक रूप से लाभकारी, बहु-क्षेत्रीय द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) के पहले चरण पर बातचीत करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

एक व्यापक बीटीए को अमली जामा पहनाने के उद्देश्य से अतिरिक्त अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि के नेतृत्व में एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने चार जून से 10 जून तक भारत की यात्र की।

अमेरिकी आधिकारियों के दल की यात्रा महत्वपूर्ण थी क्योंकि भारत और अमेरिका जून के अंत तक एक अंतरिम व्यापार समझौते पर सहमत हो सकते हैं। इसमें भारत घरेलू वस्तुओं पर 26 प्रतिशत के जवाबी शुल्क से पूरी छूट दिये जाने पर जोर दे रहा है।

अमेरिका ने प्रस्तावित शुल्कों को नौ जुलाई तक के लिए निलंबित कर दिया है। उम्मीद है कि इससे पहले एक अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप दिया जा सकता है।

अमेरिका लगातार चौथे वर्ष 2024-25 में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना रहा। दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार 131.84 अरब डॉलर रहा।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments