(फाइल फोटो के साथ)
नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) भारत और ब्रिटेन प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर मतभेदों को दूर करने और बातचीत को निष्कर्ष पर पहंचाने का पुरजोर प्रयास कर रहे हैं। इसी सिलसिले में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इस सप्ताह फिर लंदन जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच जिन तीन समझौतों पर बातचीत जारी है, उनमें चार या पांच मुद्दे लंबित हैं। बातचीत के दायरे में तीन समझौते मुक्त व्यापार समझौता, द्विपक्षीय निवेश समझौता (बीआईटी), और सामाजिक सुरक्षा समझौता (आधिकारिक तौर पर इसे दोहरा योगदान सम्मेलन समझौता कहा जाता है) शामिल हैं।
दोनों पक्ष 29 अप्रैल को लंदन में इन वार्ताओं के समापन की घोषणा करने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अंतिम क्षणों में कुछ तकनीकी मु्द्दों पर मतभेद उभर आए।
गोयल ने 29 अप्रैल को लंदन की अपनी दो दिवसीय यात्रा संपन्न की। सोमवार को उन्होंने ब्रिटेन के व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ द्विपक्षीय बैठकें की थीं। दोनों नेताओं ने इन समझौतों पर बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा की थी।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री इस समय ओस्लो (नॉर्वे) में हैं और बृहस्पतिवार को ब्रसेल्स का दौरा करने वाले हैं।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद वह शुक्रवार या शनिवार को फिर लंदन जा सकते हैं। बीआईटी और वित्तीय सेवाओं जैसे क्षेत्रों से जुड़े कुछ तकनीकी मुद्दे लंबित हैं।
उन्होंने कहा, ”बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है। बातचीत जारी है। हम बहुत आशावादी हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वाणिज्य मंत्री की यात्रा के दौरान बहुत सारे मुद्दे सुलझाए गए।”
सूत्रों ने बताया कि वीजा, वाइन, स्पिरिट और इलेक्ट्रिक वाहनों सहित कई मामलों से संबंधित मुद्दों का समाधान किया गया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नौ अप्रैल को ब्रिटेन की वित्त मंत्री रेचल रीव्स के साथ 13वीं मंत्रिस्तरीय भारत-ब्रिटेन आर्थिक एवं वित्तीय वार्ता (ईएफडी) की थी। साथ ही व्यापार समझौते पर बातचीत को जल्द पूरा करने की उम्मीद जाहिर की थी।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.