नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) भारत और ब्रिटेन ने सोमवार को दोनों देशों के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा की।
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर लंदन पहुंचे हैं।
गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ”अपनी पहली बैठक में, मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए ब्रिटेन के व्यापार और उद्योग मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ एक सार्थक बैठक की। इससे भारत-ब्रिटेन आर्थिक संबंधों को मजबूत करने की हमारी प्रतिबद्धता को बल मिला।”
एफटीए पर बातचीत अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है और दोनों पक्ष बाकी बचे मुद्दों को हल करने के लिए काम कर रहे हैं।
द्विपक्षीय निवेश संधि पर चर्चा करने के लिए हाल में ब्रिटेन का एक दल भारत आया था।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.