नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) भारत से कनाडा को ताजा केला और बेबी कॉर्न निर्यात करने के लिए विदेशी बाजार तक पहुंच मिल गई है। सरकार ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
इस कदम से केला एवं बेबी कॉर्न उगाने वाले भारतीय किसानों को लाभ होने और देश की निर्यात आय में वृद्धि होने की उम्मीद है।
सरकार ने एक बयान में कहा कि कनाडा ने ताजा केले के निर्यात को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दी है जबकि बेबी कॉर्न के निर्यात की खेप इस महीने से शुरू हो जाएगी।
सात अप्रैल को कृषि सचिव मनोज आहूजा और कनाडा के उच्चायुक्त एच ई कैमरून मैके के बीच बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया।
भारत द्वारा ताजा केले के लिए उपलब्ध कराई गई तकनीकी जानकारी के आधार पर कनाडा ने कनाडा में भारतीय केले के प्रवेश को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.