scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत 2025 तक सिस्को के लिए शीर्ष पांच बाजारों में शामिल होगा: सिस्को इंडिया अध्यक्ष

भारत 2025 तक सिस्को के लिए शीर्ष पांच बाजारों में शामिल होगा: सिस्को इंडिया अध्यक्ष

Text Size:

जयपुर, 20 मार्च (भाषा) दूरसंचार उपकरण विनिर्माता सिस्को भारत में कारोबारी संभावनाओं, विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे डिजिटलीकरण तथा 5जी तकनीक को अपनाए जाने को लेकर उत्साहित है। कंपनी का कहना है कि भारत 2025 तक कंपनी के लिए विश्व स्तर के पांच बाजारों में शामिल होगा।

देश में दूरसंचार और आईटी क्षेत्रों के लिए नए नियमों के बारे में सिस्को (इंडिया और दक्षेस) की अध्यक्ष डेजी चित्तिलापिली ने कहा कि कनेक्टिविटी बेहतर होने, डिजिटल जीवन का हिस्सा बनने और एआई (कृत्रिम मेधा) जैसे नए क्षेत्रों के उभरने के लिहाज से ये जरूरी और महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि वृद्धि के मामले में भारत का बाजार अगले दशक में भी मजबूत बना रहेगा।

चित्तिलापिली ने कहा कि भारत एशिया प्रशांत, जापान और चीन के बाजारों में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले बाजारों में रहा है और वैश्विक स्तर पर शीर्ष पांच बाजारों में से एक बनने की राह पर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में भारत सिस्को के लिए शीर्ष दस देशों में शामिल है।

भाषा

मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments