scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतबीते वित्त वर्ष में भारत-थाईलैंड द्विपक्षीय व्यापार 15 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर

बीते वित्त वर्ष में भारत-थाईलैंड द्विपक्षीय व्यापार 15 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर

Text Size:

गुवाहाटी, 31 जुलाई (भाषा) थाईलैंड के निवेशकों के लिए भारतीय बाजार आकर्षक होने से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार वर्ष 2021-22 में बढ़कर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 15 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

विदेश राज्यमंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने बैंकॉक में चल रहे पूर्वोत्तर भारत समारोह के दूसरे संस्करण में यह बात कही है। उन्होंने शनिवार को कहा कि भारतीय बाजार घरेलू निवेशकों के लिए आकर्षक बना हुआ है।

सिंह ने कहा कि हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और पर्यटन क्षेत्र में सहयोग लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘आसियान क्षेत्र में थाईलैंड भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापार गंतव्य है। वर्ष 2021-22 में भारत और थाइलैंड का द्विपक्षीय व्यापार 15 अरब डॉलर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है।’’

उन्होंने कहा कि भारत बुनियादी ढांचा मसलन सड़क, बंदरगाह, बिजली क्षेत्रों के अलावा खाद्य प्रसंस्करण, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल प्रौद्योगिकी, लॉजिस्टिक्स और इलेक्ट्रिक वाहन जैसे क्षेत्रों में निवेश के काफी अवसर उपलब्ध कराता है।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments