scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशअर्थजगतभारत ने यूएई के साथ चावल निर्यात के मुद्दे को उठाया

भारत ने यूएई के साथ चावल निर्यात के मुद्दे को उठाया

Text Size:

दुबई, 28 अक्टूबर (भाषा) भारत ने शुक्रवार को यहां एक बैठक के दौरान चावल निर्यातकों की समस्याओं सहित कृषि क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के समक्ष उठाया।

भारत-यूएई संयुक्त कार्य बल के सदस्य एस विक्रमजीत सिंह ने यूएई के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल जायोदी से मुलाकात की और द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा की।

उन्होंने एक बयान में कहा कि खाड़ी देशों में भारतीय कृषि निर्यातकों के सामने आने वाली समस्याओं पर बातचीत की गई। इस दौरान दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर भी चर्चा हुई।

भाषा पाण्डेय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments