scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमोबाइल इंटरनेट की औसत गति के मामले में भारत तीन स्थान फिसलकर 118वें पायदान पर : ओकला

मोबाइल इंटरनेट की औसत गति के मामले में भारत तीन स्थान फिसलकर 118वें पायदान पर : ओकला

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) भारत मोबाइल इंटरनेट की औसत गति के मामले में वैश्विक सूची में तीन स्थान फिसलकर 118वें स्थान पर आ गया है।

वहीं, फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की गति को लेकर देश के प्रदर्शन में सुधार हुआ है और भारत 72वें स्थान पर पहुंच गया है।

ओकला के वैश्विक ‘गति परीक्षण’ सूचकांक के अनुसार, भारत ने जून, 2022 में 14 एमबीपीएस की मोबाइल डाउनलोड स्पीड दर्ज की है। यह मई में दर्ज 14.28 एमबीपीएस की औसत गति से भी कम है।

ओकला ने बयान में कहा, ‘‘डाउनलोड गति में गिरावट के साथ वैश्विक सूची में भारत मई, 2022 में 115वें स्थान से फिसलकर जून में 118वें स्थान पर आ गया है।’’

वहीं, फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के जरिये डाउनलोड गति जून 2022 में सुधरकर 48.11 एमबीपीएस पर पहुंच गई। मई, 2022 में यह 47.86 एमबीपीएस थी।

इसी के साथ फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के मामले में भारत तीन स्थान चढ़कर 72वें स्थान पर आ गया है।

ओकला के अनुसार, मोबाइल इंटरनेट की औसत गति के मामले में नॉर्वे वैश्विक सूची में प्रथम स्थान पर है। दूसरी तरफ, फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की गति में सिंगापुर को पीछे छोड़ चिली शीर्ष पर आ गया है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments