scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत द्विपक्षीय व्यापार वार्ता में अमेरिका को सोयाबीन निर्यात बहाली को प्राथमिकता दे : एसईए

भारत द्विपक्षीय व्यापार वार्ता में अमेरिका को सोयाबीन निर्यात बहाली को प्राथमिकता दे : एसईए

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) उद्योग निकाय सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) ने सोमवार को कहा कि भारत को द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) की जारी वार्ताओं के दौरान अमेरिका को जैविक गैर-जीएमओ सोयाबीन और सोयाबीन डी-आयल्ड केक (डीओसी) के निर्यात को ‘बहाल’ करने के मुद्दे को प्राथमिकता देनी चाहिए।

एसईए के अनुसार, घरेलू अमेरिकी उत्पादकों के विरोध के बाद लगाए गए सुरक्षा शुल्क से पहले भारत ने अमेरिका को 1,50,000-2,00,000 टन जैविक, गैर-जीएमओ सोयाबीन उत्पादों का निर्यात किया था। अमेरिकी सुरक्षा शुल्क के कारण यह व्यापार प्रभावी रूप से रुक गया था।

एसईए के अध्यक्ष संजीव अस्थाना ने बयान में कहा, ‘‘यह आवश्यक है कि वाणिज्य मंत्रालय चल रही बीटीए चर्चाओं के हिस्से के रूप में इन निर्यात को फिर शुरू करने पर ध्यान दे।’’

दोनों देश वर्तमान में एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं जिसमें सोयाबीन और मक्का जैसी प्रमुख कृषि वस्तुओं पर चर्चा शामिल है।

एसईए ने वर्ष 2022 में नियामकीय बदलावों के बाद खाद्य तेलों की गैर-मानकीकृत पैकेजिंग के बारे में भी चिंता जताई, जिसमें कहा गया कि 800 ग्राम, 810 ग्राम और 850 ग्राम जैसे विभिन्न पैक आकारों ने उपभोक्ता भ्रम और मूल्य तुलना की कठिनाइयों को जन्म दिया है।

उद्योग निकाय ने उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय से पारदर्शिता और उपभोक्ता भरोसे में सुधार के लिए खाद्य तेलों के लिए मानकीकृत पैकेजिंग आवश्यकताओं को बहाल करने का आग्रह किया है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments