scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत ने यूरोपीय संघ के समक्ष व्यापार बाधाओं का मुद्दा उठाया

भारत ने यूरोपीय संघ के समक्ष व्यापार बाधाओं का मुद्दा उठाया

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 दिसंबर (भाषा) भारत ने यूरोपीय संघ (ईयू) के बाजारों में घरेलू उद्योग के समक्ष पेश हो रही बाधाओं को रेखांकित कर इन्हें हल करने का आग्रह किया है। शुक्रवार को आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और यूरोपीय व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस सेफकोविक ने बृहस्पतिवार रात ऑनलाइन बातचीत की। इस दौरान दोनों देशों के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की प्रगति के अलावा इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, ‘‘ मंत्री गोयल ने इस बात पर जोर दिया कि गैर-शुल्क बाधाएं व्यापार में अवरोध हैं। साथ ही विश्वास बहाली के उपाय के रूप में लंबे समय से लंबित मुद्दों को सुलझाने की आवश्यकता पर जोर दिया।’’

इसमें कहा गया, दोनों पक्ष संतुलित, न्यायसंगत, महत्वाकांक्षी और पारस्परिक रूप से लाभकारी एफटीए की संभावना तलाशने पर सहमति हुए।

मंत्रालय ने कहा, नौ दौर की गहन वार्ता के बाद एफटीए (मुक्त व्यापार समझौता) चर्चाओं में वाणिज्यिक रूप से महत्वपूर्ण और पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौते को संपन्न करने के लिए रणनीतिक राजनीतिक मार्गदर्शन की आवश्यकता है। इसमें प्रत्येक पक्ष की संवेदनशीलताओं पर उचित विचार किया जाएगा।

भाषा निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments