scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतभारत वैश्विक विनिर्माण महाशक्ति के रूप में उभरने को तैयार: अनीश शाह

भारत वैश्विक विनिर्माण महाशक्ति के रूप में उभरने को तैयार: अनीश शाह

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक अनीश शाह का मानना है कि चुनौतीपूर्ण भू-राजनीतिक माहौल के बीच भारत वैश्विक विनिर्माण महाशक्ति के रूप में उभरने के लिए तैयार है।

शाह ने समूह की 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बढ़ते बुनियादी ढांचे, युवा कार्यबल और अनुकूल नीतियों के साथ भारत के लिए विनिर्माण में दुनिया का नेतृत्व करने का अवसर है।

उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा भू-राजनीतिक और आर्थिक परिदृश्य चुनौतीपूर्ण है, जिसमें महाद्वीपों में लगातार प्रतिकूल परिस्थितियां हैं। फिर भी, भारत वैश्विक विनिर्माण महाशक्ति के रूप में उभरने के लिए तैयार है।’’

उन्होंने कहा कि महिंद्रा समूह वैश्विक रूप से मान्यता प्राप्त ब्रांड बनने की आकांक्षा रखता है और उसने महत्वपूर्ण प्रगति की है।

शाह ने कहा, ‘‘महिंद्रा अपने मूल्यों के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है और वैश्विक अनिश्चितता के बीच भी प्रदर्शन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ है। हमारी वृद्धि भारत की कहानी से प्रेरित है … हम देश के सकल घरेलू उत्पाद के 70 प्रतिशत क्षेत्र में काम करते हैं और हम इस गतिशील अर्थव्यवस्था के अवसरों के साथ जुड़े हुए हैं।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments