scorecardresearch
Sunday, 2 June, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत हर्बलाइफ न्यूट्रिशन का सबसे बड़ा बाजार बनने की राह पर: सीईओ

भारत हर्बलाइफ न्यूट्रिशन का सबसे बड़ा बाजार बनने की राह पर: सीईओ

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) प्रत्यक्ष बिक्री (डायरेक्ट सेलिंग) क्षेत्र की पोषक आहार फर्म हर्बलाइफ न्यूट्रिशन को उम्मीद है कि आने वाले वक्त में अमेरिका को पीछे छोड़कर भारत वैश्विक स्तर पर उसका शीर्ष बाजार बन जाएगा।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जॉन ओ अगवुनोबी ने यह बात कही।

हर्बलाइफ न्यूट्रिशन ने भारत में पिछले पांच वर्षों में दो अंकों की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी मुख्य रूप से पहली श्रेणी के शहरों में मौजूद है और अब दूसरी और तीसरी श्रेणी के बाजारों में विस्तार करना चाह रही है। कंपनी देश में अपने विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए व्यवहार्यता अध्ययन भी कर रही है।

उन्होंने कहा कि कंपनी आयुर्वेद आधारित उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने और भविष्य में कई नए उत्पादों की पेशकश करने पर काम कर रही है।

अगवुनोबी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘भारत अब मात्रा के लिहाज से दुनिया में हमारा दूसरे स्थान का बाजार है। यह दुनिया में हमारा सबसे तेजी से बढ़ता बाजार है। हमें लगता है कि भारत एक दिन दुनियाभर में हमारा सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा।’’

कंपनी का सबसे बड़ा बाजार अमेरिका है और 95 देशों में इसकी मौजूदगी है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments