scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत वैश्विक ऊर्जा महाशक्ति बनने की राह पर: पुरी

भारत वैश्विक ऊर्जा महाशक्ति बनने की राह पर: पुरी

Text Size:

गांधीनगर, 11 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को कहा कि भारत खपत और उत्पादन के मामले में वैश्विक ऊर्जा महाशक्ति बनने की राह पर है।

पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी से पाठ्यक्रम पूरा करने वाले छात्रों को ‘ऑनलाइन’ संबोधित करते हुए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री पुरी ने कहा कि हालांकि भारत के पास जीवाश्म ईंधन तथा गैस संसाधन, खोज और उत्पादन ‘स्थिर बने हुए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘‘आप ऐसे समय में अपने पेशेवर जीवन में प्रवेश कर रहे हैं जब भारत एक वैश्विक ऊर्जा महाशक्ति बनने की राह पर है। भारत 2030 में 10,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था होने तक दुनिया की ऊर्जा महाशक्ति बन जाएगा।’’

पुरी ने कहा, ‘‘वैश्विक ऊर्जा महाशक्ति का मतलब है कि हम ऊर्जा के विभिन्न स्रोतों की खोज और उत्पादन के साथ एक महत्वपूर्ण उत्पादक बनकर वैश्विक खपत की गति निर्धारित करेंगे।’’

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments