नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) सरकार ने शुल्क दर कोटा (टीआरक्यू) के तहत अमेरिका को 8,606 टन कच्ची चीनी के निर्यात को अधिसूचित कर दिया है।
टीआरक्यू के तहत निर्यात पर काफी कम सीमा शुल्क लगता है। यह कोटा पूरा होने के बाद अतिरिक्त निर्यात पर ऊंचा शुल्क लगता है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने सार्वजनिक सूचना में कहा, ‘‘एक अक्टूबर, 2022 से 30 सितंबर, 2023 तक टीआरक्यू योजना के तहत यूरोपीय संघ को 5,840 टन कच्ची/परिष्कृत चीनी का निर्यात किया जाएगा। वहीं इस दौरान अमेरिका को 8,606 टन कच्ची चीनी का निर्यात किया जाएगा।’’
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.