scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत, न्यूजीलैंड ने व्यापार समझौते के लिए अगले दौर की बातचीत शुरू की

भारत, न्यूजीलैंड ने व्यापार समझौते के लिए अगले दौर की बातचीत शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) भारत और न्यूजीलैंड के अधिकारियों ने सोमवार को प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते के लिए ऑकलैंड में चौथे दौर की वार्ता शुरू की।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इस सप्ताह ऑकलैंड जाएंगे और न्यूजीलैंड के व्यापार और निवेश मंत्री टॉड मैक्ले से वार्ता की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए चौथे दौर की वार्ता आज (सोमवार) न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में शुरू हुई। यह बातचीत सात नवंबर तक चलेगी।’’

इस दौर की वार्ता वस्तुओं और सेवाओं के व्यापार और उत्पत्ति के मूल नियमों सहित प्रमुख क्षेत्रों पर केंद्रित है।

इसमें कहा गया, ‘‘दोनों पक्ष पहले के विभिन्न दौर में हुई प्रगति को आगे बढ़ाने, लंबित मुद्दों पर सहमति बनाने और मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र समापन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए रचनात्मक रूप से काम कर रहे हैं।’’

दोनों देशों के बीच एफटीए वार्ता औपचारिक रूप से 16 मार्च, 2025 को शुरू हुई थी।

समझौते के लिए तीसरे दौर की वार्ता 19 सितंबर को न्यूजीलैंड के क्वीन्सटाउन में संपन्न हुई।

भारत का न्यूजीलैंड के साथ 2024-25 में द्विपक्षीय वस्तु व्यापार 1.3 अरब डॉलर रहा, जो इससे पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 49 प्रतिशत अधिक है।

प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते से व्यापार को और बढ़ावा मिलने के साथ निवेश संबंध और मजबूत होने की उम्मीद है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments