scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत को अस्पतालों में 24 लाख बिस्तर की क्षमता बढ़ाने की जरूरत: रिपोर्ट

भारत को अस्पतालों में 24 लाख बिस्तर की क्षमता बढ़ाने की जरूरत: रिपोर्ट

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) भारत को अस्पतालों में 24 लाख बिस्तरों की क्षमता बढ़ानी होगी। रियल एस्टेट सलाहकार नाइट फ्रैंक ने एक रिपोर्ट में कहा है कि अस्पतालों में प्रति 1,000 लोगों पर तीन बिस्तरों की क्षमता के सिफारिशी स्तर तक पहुंचने के लिए ऐसा करना जरूरी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, ऐसे में स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित रियल एस्टेट खंड में वृद्धि की काफी संभावनाएं हैं।

नाइट फ्रैंक और अमेरिका स्थित बर्कडिया ने बृहस्पतिवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि एक अनुमान के मुताबिक इस समय भारत में 70,000 अस्पताल हैं, जिनमें 63 प्रतिशत निजी क्षेत्र से हैं।

नाइट फ्रैंक इंडिया ने बयान में कहा, ‘‘भारत को अपनी मौजूदा 1.42 अरब की आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए दो अरब वर्ग फुट स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की कमी का सामना करना पड़ रहा है।’’

भारत में उपलब्ध अस्पताल बिस्तरों की संख्या और उनकी वास्तविक जरूरत के बीच काफी अंतर है।

भारत में इस समय प्रति हजार लोगों पर 1.3 अस्पताल बिस्तर मौजूद हैं और जबकि तीन अस्पताल बिस्तर होने चाहिए।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments