scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतभारत, म्यांमार ने स्थानीय मुद्राओं में व्यापार को बढ़ावा देने पर चर्चा की

भारत, म्यांमार ने स्थानीय मुद्राओं में व्यापार को बढ़ावा देने पर चर्चा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) भारत और म्यांमार ने शनिवार को अपनी स्थानीय मुद्राओं रुपये और क्यात के माध्यम से द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और म्यांमार के निवेश और विदेशी आर्थिक संबंध मंत्री कान जॉ के बीच लाओस में 12वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान हुई बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गई।

गोयल ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ”हमारे देशों के बीच दाल, डीजल, गैसोलीन, इलेक्ट्रिक वाहन जैसे क्षेत्रों में संभावित सहयोग और रुपया-क्यात मुद्रा व्यवस्था के माध्यम से द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।”

भारत-म्यांमार द्विपक्षीय व्यापार 2023-24 में 1.75 अरब अमेरिकी डॉलर था।

भारत यूएई, अफ्रीकी देशों और रूस सहित विभिन्न देशों के साथ स्थानीय मुद्राओं में व्यापार को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है।

स्थानीय मुद्रा व्यापार से मुद्राओं को दो बार बदलने की जरूरत खत्म होने से लेनदेन की लागत कम हो जाती है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments