scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत अब 6जी पेटेंट दाखिल करने वाले शीर्ष छह देशों में शामिल: दूरसंचार राज्यमंत्री

भारत अब 6जी पेटेंट दाखिल करने वाले शीर्ष छह देशों में शामिल: दूरसंचार राज्यमंत्री

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) केंद्रीय दूरसंचार राज्यमंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने बुधवार को कहा कि भारत में 111 से अधिक अनुसंधान परियोजनाओं को 300 करोड़ रुपये की मंजूरी राशि के साथ वित्तपोषित किया गया है। इसके साथ ही देश अब 6जी पेटेंट दाखिल करने वाले विश्व के शीर्ष छह देशों में शामिल है।

मंत्री ने यहा ‘भारत 6जी 2025’ सम्मेलन में कहा कि 6जी टेराहर्ट्ज आवृत्ति बैंड का उपयोग करेगा, जिससे एक टेराबिट प्रति सेकंड तक डेटा दर प्राप्त होगी जो 5जी की तुलना में 100 गुना तेज है।

पेम्मासानी ने कहा, ‘‘ 111 से अधिक शोध परियोजनाओं को 300 करोड़ रुपये की स्वीकृत राशि के साथ वित्तपोषित किया गया है। भारत अब 6जी पेटेंट दाखिल करने वाले विश्व के शीर्ष छह देशों में शामिल है। हमारे पास प्रतिभाओं का विशाल भंडार और पर्याप्त समय है। 6जी में अग्रणी न बनने का कोई कारण नजर नहीं आता।’’

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे भारत वैश्विक प्रौद्योगिकी में अग्रणी बनने की दिशा में अपनी यात्रा जारी रखेगा, वैसे-वैसे 6जी प्रौद्योगिकी के साथ इसका आगे का रास्ता आने वाले दशकों के लिए देश की समृद्धि को परिभाषित करेगा।

मंत्री ने कहा, ‘‘ 6जी पूरी तरह से नए उद्योगों का निर्माण करेगा और मौजूदा उद्योगों में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा जिससे 2035 तक भारत की अर्थव्यवस्था में संभावित रूप से 1,000 अरब अमेरिकी डॉलर का इजाफा होगा। स्वदेशी 6जी विकास यह भी सुनिश्चित करेगा कि हमारा सुरक्षित संचार भारत में ही विकसित हो और सुरक्षित रहे।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments