scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतनिर्यातकों के हितों की रक्षा के लिए भारत बना रहा रणनीति: प्रसाद

निर्यातकों के हितों की रक्षा के लिए भारत बना रहा रणनीति: प्रसाद

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर बढ़ते संरक्षणवाद के बीच घरेलू निर्यातकों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बना रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि विशाल घरेलू बाजार के साथ, भारत समान स्तर पर मुक्त व्यापार समझौतों पर काम कर रहा है।

मंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हमारे पास खर्च करने की क्षमता वाली आबादी है। इसलिए, हम भारत और अपने निर्यातकों के हित में सर्वश्रेष्ठ हासिल करेंगे। हम अब किसी दबाव में नहीं झुकेंगे। हम इससे कम पर समझौता नहीं करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि सरकार आगे की सोच रही है कि कौन सी बाधाएं और गतिरोध पैदा हो सकते हैं। देश अपने निर्यातकों और विशेष रूप से भारतीय नागरिकों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बना रहा है।

प्रसाद इंजीनियरिंग क्षेत्र के निर्यातकों को संबोधित कर रहे थे। सरकार ने 2024-25 के लिए इंजीनियरिंग निर्यात में 118 अरब अमेरिकी डॉलर का लक्ष्य रखा है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments