नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लि. (टीसीपीएल) के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा है कि उतार-चढ़ाव वाले वैश्विक आर्थिक माहौल के बीच भारत आर्थिक वृद्धि के लिहाज से ‘आकर्षक स्थल’ बना हुआ है।
उन्होंने कंपनी की सालाना रिपोर्ट में यह भी कहा कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की नई शुल्क व्यवस्था से समूह पर खास असर नहीं पड़ेगा। चंद्रशेखर टाटा संस और टाटा समूह के चेयरमैन भी हैं।
टाटा समूह की दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली इकाई टीसीपीएल के शेयरधारकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘भारत का अमेरिका से व्यापार बहुत ज्यादा नहीं है। अमेरिका को भारत से वस्तु निर्यात उसके सकल घरेलू उत्पाद का सिर्फ दो प्रतिशत है। यह उभरते बाजारों में सबसे कम है।’’
चंद्रशेखरन ने कहा कि भारत की दीर्घकालिक वृद्धि को मजबूत जनसंख्या संबंधी लाभ और आर्थिक बुनियाद और जारी संरचनात्मक सुधारों से समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत का निकट अवधि में वृहद आर्थिक परिदृश्य 2025 में वृद्धि को लेकर बेहतर उम्मीद, घटती मुद्रास्फीति और नीतिगत दर में कमी के साथ मजबूत बना हुआ है।’’
उपभोक्ता रुख के बारे में चंद्रशेखरन ने कहा कि बेहतर गुणवत्ता और अलग हटकर उत्पाद जोर पकड़ रहे हैं। इसके अलावा, स्वास्थ्य और ग्राहकों की सुविधा भी क्षेत्र में महत्वूर्ण होती जा रही है।
उन्होंने कहा कि त्वरित यानी फटाफट सामान पहुंचाने के क्षेत्र में तेजी से वृद्धि देखी गयी है। इसके बाद भी भौतिक रूप से वितरण प्रासंगिक बना हुआ है।’’
उन्होंने कहा कि इन अवसरों का लाभ उठाने के लिए, टीसीपीएल ने एक व्यापक रणनीति अपनाई है।
टीसीपीएल के पास टाटा साल्ट, टेटली, टाटा कॉफी और एट ओ’क्लॉक जैसे ब्रांड हैं।
भाषा रमण अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.