नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) भारत ने जापान की कंपनियों को विभिन्न उभरते क्षेत्रों मसलन आईसीटी, नवीकरणीय ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन, ड्रोन, रोबोटिक्स और कपड़ा क्षेत्र में निवेश के लिए आमंत्रित किया है।
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) तथा जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग (एमईटीआई) मंत्रालय के बीच सोमवार को यहां हुई बैठक में दोनों देशों के बीच निवेश बढ़ाने के उपायों पर चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने भारत में जापानी औद्योगिक टाउनशिप (जेआईटी) की प्रगति की समीक्षा की।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बयान में कहा कि डीपीआईआईटी और राज्यों ने जापानी निवेशकों को इन औद्योगिक शहरों या टाउनशिप में विकसित भूमि और बुनियादी ढांचे की पेशकश की है।
जेआईटी की स्थापना अप्रैल, 2015 में हुई थी। जापान एकमात्र देश है जिसके पास भारत भर में देश पर केंद्रित औद्योगिक टाउनशिप हैं।
बयान में कहा गया है कि इन टाउनशिप में सुविधाएं तैयार हैं और कोई भी यहां आकर कामकाज शुरू कर सकता है। बयान के अनुसार, जापान की कंपनियां यहां सूचना और संचार प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, इलेक्ट्रिक वाहन, ड्रोन, रोबोटिक्स और कपड़ा क्षेत्रों में निवेश कर सकती हैं।
भाषा अजय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.