scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत ने फरवरी तक चीन से 8.47 लाख टन डीएपी का आयात किया

भारत ने फरवरी तक चीन से 8.47 लाख टन डीएपी का आयात किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) भारत ने चालू वित्त वर्ष में फरवरी तक चीन से 8.47 लाख टन डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) उर्वरक का आयात किया है। सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

इस अवधि के दौरान भारत का कुल डीएपी आयात 44.19 लाख टन रहा है। इसमें चीन का हिस्सा 19.17 प्रतिशत बैठता है।

पिछले वित्त वर्ष में भारत के कुल 55.67 लाख टन के डीएपी आयात में चीन का योगदान 22.28 लाख टन या लगभग 40 प्रतिशत था।

यूरिया के बाद डीएपी भारत में दूसरा सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला उर्वरक है। देश रूस, सऊदी अरब, मोरक्को और जॉर्डन से भी डीएपी का आयात करता है। इनका आयात तैयार उर्वरक और रॉक फॉस्फेट और मध्यवर्ती रसायनों जैसे कच्चे माल दोनों में किया जाता है।

चालू रबी सत्र के लिए डीएपी उर्वरकों की घरेलू उपलब्धता 52 लाख टन की अनुमानित आवश्यकता को पार कर गई है। इसमें 48 लाख टन डीएपी पहले ही बेचा जा चुका है। 11 मार्च तक भारत के पास 9.43 लाख टन का डीएपी का भंडार था।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments