scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत ने श्रीलंका के साथ ऋण पुनर्गठन वार्ता की

भारत ने श्रीलंका के साथ ऋण पुनर्गठन वार्ता की

Text Size:

कोलंबो, 21 सितंबर (भाषा) भारत और श्रीलंका ने आर्थिक संकट से जूझ रहे इस द्वीपीय देश के द्विपक्षीय आधिकारिक कर्ज के पुनर्गठन पर पिछले सप्ताह यहां पहले दौर की बातचीत की थी। बीते मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

भारतीय उच्चायोग ने बयान में कहा कि यह चर्चा श्रीलंका के लिए एक उपयुक्त अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) कार्यक्रम के शीघ्र निष्कर्ष और अनुमोदन के लिए भारत के समर्थन का प्रतीक है। इसके लिए श्रीलंका के ऋण को टिकाऊ बनाने के लिए ऋणदाताओं से वित्तीय आश्वासन की आवश्यकता है।

गौरतलब है कि श्रीलंका और आईएमअफ ने सितंबर की शुरुआत में लगभग 2.9 अरब डॉलर के ऋण के लिए एक प्रारंभिक समझौता किया था।

बयान में कहा गया है कि श्रीलंका सरकार के हालिया अनुरोध के जवाब में कोलंबो में भारतीय उच्चायोग ने श्रीलंका सरकार के साथ द्विपक्षीय ऋण के पुनर्गठन पर कोलंबो में 16 सितंबर, 2022 को पहले दौर की चर्चा की।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments