scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशअर्थजगतइंडिया एच2 अलायंस ने हीरो फ्यूचर एनर्जीज समेत छह नए सदस्य जोड़े

इंडिया एच2 अलायंस ने हीरो फ्यूचर एनर्जीज समेत छह नए सदस्य जोड़े

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) उद्योग संगठन ‘इंडिया एच2 अलायंस’ ने अपने साथ छह नए सदस्यों को जोड़ा है जिनमें हीरो फ्यूचर एनर्जीज, बीपी और वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड शामिल हैं।

उद्योग संगठन ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘इंडिया एच2 अलायंस (आईएच2ए) ने अपनी सदस्यता का विस्तार किया है और इसके नए सदस्य हैं हीरो फ्यूचर एनर्जीज, बीपी, वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड, टूबासेक्स, क्लाइमेट पॉलिसी इनीशिएटिव तथा क्लाइमेट ग्रुप।’’

इसके साथ ही आईएच2ए के सदस्यों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। इनमें सात उद्योग सदस्य हैं और आठ साझेदार संगठन हैं जो केंद्र और राज्य सरकारों के साथ मिलकर भारत में हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था और आपूर्ति श्रृंखला के विकास के लिए काम करते हैं।

आईएच2ए के संस्थापक सदस्य जिलियन इवांको ने कहा, ‘‘इंडिया हाइड्रोजन अलायंस में छह नए सदस्यों का हम स्वागत करते हैं। भारत में हाइड्रोजन अर्थव्यवस्था विकसित करने में मदद देने के लिए वैश्विक और भारतीय हितधारकों का मजबूत संकल्प है।’’

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments