नयी दिल्ली, 16 फरवरी (भाषा) भारत केंद्रित ऑफशोर कोषों और एक्सचेंज ट्रेडेड कोषों (ईटीएफ) से दिसंबर, 2021 में समाप्त तिमाही में 43.5 करोड़ डॉलर की निकासी हुई। मॉर्निंगस्टार की बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
इस तरह यह लगातार 15वीं तिमाही है जबकि भारत केंद्रित ऑफशोर कोषों और ईटीएफ से निकासी हुई है।
इससे पहले सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में इन कोषों से निवेशकों ने 9.5 करोड़ डॉलर निकाले थे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान वैश्विक और घरेलू मोर्चे पर चिंताएं बढ़ने और अमेरिकी केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी का संकेत दिए जाने की वजह से निकासी बढ़ी है।
भारत केंद्रित ऑफशोर कोषों और ईटीएफ एक प्रमुख निवेश ‘जरिया’ है जिसके जरिये विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजारों में पैसा लगाते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कैलेंडर वर्ष 2021 में भारत केंद्रित ऑफशोर कोषों और ईटीएफ से कुल 2.45 अरब डॉलर की निकासी हुई। यह 2020 में हुई 9.26 अरब डॉलर की निकासी की तुलना में काफी कम है।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.