scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतएआई चिप निर्यात पर प्रस्तावित अमेरिकी प्रतिबंध के प्रभाव का मूल्यांकन कर रहा भारत : सूत्र

एआई चिप निर्यात पर प्रस्तावित अमेरिकी प्रतिबंध के प्रभाव का मूल्यांकन कर रहा भारत : सूत्र

Text Size:

नयी दिल्ली, 16 जनवरी (भाषा) भारत एआई चिप निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के अमेरिकी प्रस्ताव के प्रभाव का आकलन कर रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इस कदम से यहां उभरती प्रौद्योगिकियों के विकास पर असर पड़ सकता है।

अमेरिकी प्रशासन ने एक नया ढांचा प्रस्तावित किया है, जो उत्पादकों और अन्य देशों की प्रौद्योगिकी और आर्थिक हितों से संबंधित राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के कारण कृत्रिम मेधा (एआई) चिप के आयात को प्रतिबंधित करता है।

प्रस्ताव में समूह-1 के अंतर्गत रखे गए अमेरिका के 18 प्रमुख सहयोगियों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है। हालांकि, भारत सहित समूह-2 के अंतर्गत अन्य देशों को निर्यात की जाने वाली मात्रा सीमित हैं।

सूत्रों ने बताया कि वाणिज्य एवं उद्योग तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय इसपर विचार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “हम प्रभाव का मूल्यांकन कर रहे हैं।”

सेमीकंडक्टर उद्योग निकाय आईईएसए ने कहा है कि प्रस्तावित प्रतिबंध देश की एआई हार्डवेयर संबंधी योजना को चुनौती देंगे, जो उभरती प्रौद्योगिकियों के स्थानीय विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

भारत के राष्ट्रीय एआई मिशन का लक्ष्य सार्वजनिक-निजी भागीदारी के माध्यम से 10,000 से अधिक जीपीयू (ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट) के साथ बुनियादी ढांचे का विकास करना है, जिसे पांच वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश से समर्थन मिलेगा।

इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सेमीकंडक्टर एसोसिएशन (आईईएसए) के अध्यक्ष अशोक चांडक ने बयान में कहा, “अल्पावधि में नए निर्यात नियंत्रण भारत पर महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं डाल सकते हैं। हालांकि, लाइसेंस और व्यापार वार्ता को सुरक्षित करने की अनिश्चितता बड़े पैमाने पर एआई हार्डवेयर तैनाती के लिए भारत की महत्वाकांक्षाओं को चुनौती दे सकती है।”

उन्होंने कहा कि निर्यात नियंत्रण 120 दिन में प्रभावी हो जाएंगे, जिससे निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में आने वाले प्रशासन को इन नियमों में संशोधन करने का अवसर मिल जाएगा।

प्रस्तावित रूपरेखा समूह-3 के देशों को एआई चिप के निर्यात पर पूरी तरह से रोक लगाती है, जिसमें चीन, रूस, ईरान और इराक शामिल हैं।

भाषा अनुराग अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments