scorecardresearch
Monday, 3 November, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत, यूरोपीय संघ के वार्ताकारों ने एफटीए के लंबित मुद्दों पर बातचीत शुरू की

भारत, यूरोपीय संघ के वार्ताकारों ने एफटीए के लंबित मुद्दों पर बातचीत शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि भारत और यूरोपीय संघ के वार्ताकारों ने सोमवार को प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) में लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत शुरू कर दी है।

यूरोपीय संघ (ईयू) के वार्ताकारों का एक दल प्रस्तावित एफटीए पर भारतीय समकक्षों के साथ बातचीत के लिए 3-7 नवंबर तक यहां है। गौरतलब है कि वार्ता पूरी होने की समय सीमा नजदीक आ रही है।

इस सप्ताह के दौरान विचार-विमर्श मुख्य रूप से वस्तुओं के व्यापार, सेवाओं के व्यापार, उत्पत्ति के नियम जैसे मुद्दों पर केद्रित होगा। साथ ही इसमें तकनीकी और संस्थागत मामले भी शामिल हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘इस वार्ता का मकसद प्रमुख लंबित मुद्दों को सुलझाना और समझौते को एक संतुलित एवं न्यायसंगत ढांचे की ओर आगे बढ़ाना है, जिससे दोनों पक्षों को लाभ हो।’’

यह वार्ता केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की ब्रसेल्स की आधिकारिक यात्रा (27-28 अक्टूबर, 2025) के बाद हो रही है। गोयल ने अपनी यात्रा के दौरान यूरोपीय व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस सेफ्कोविक के साथ चर्चा की थी।

भाषा अजय पाण्डेय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments