scorecardresearch
Wednesday, 19 November, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत दो साल के लिए आईईसी का उपाध्यक्ष, एसएमबी का अध्यक्ष बना

भारत दो साल के लिए आईईसी का उपाध्यक्ष, एसएमबी का अध्यक्ष बना

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत को 2023-25 कार्यकाल के लिए ‘इंटरनेशनल इलेक्ट्रोटेक्निकल कमीशन’ (आईईसी)’ का उपाध्यक्ष और ‘स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट बोर्ड’ (एसएमबी) का अध्यक्ष चुना गया है।

आईईसी सभी इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक और संबंधित प्रौद्योगिकियों के लिए अंतरराष्ट्रीय मानक स्थापित करने वाला निकाय है जबकि एसएमबी प्रौद्योगिकी नीतिगत मामलों के लिए जिम्मेदार आईईसी का शीर्ष संचालनक निकाय है।

इसमें बताया गया कि भारत के प्रतिनिधि विमल महेंद्रू को आईईसी का उपाध्यक्ष चुना गया है। वह आईईसी की भारतीय राष्ट्रीय समिति तथा भारतीय मानक ब्यूरो की विभिन्न तकनीकी समितियों के सदस्य हैं।

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में आयोजित आईईसी की आम सभा में हुए मतदान में महेंद्रू के पक्ष में 90 फीसदी से अधिक मत पड़े।

भाषा

मानसी रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments