scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच नवीकरणीय ऊर्जा में सहयोग के आशय पत्र पर हस्ताक्षर

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच नवीकरणीय ऊर्जा में सहयोग के आशय पत्र पर हस्ताक्षर

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) भारत और ऑस्ट्रेलिया ने नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकियों की लागत घटाने और वैश्विक स्तर पर उत्सर्जन में कमी लाने को इनका इस्तेमाल बढ़ाने की सहमति जताई है। दोनों देशों ने मंगलवार को इस बारे में एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।

बिजली मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, चौथे भारत-ऑस्ट्रेलिया ऊर्जा संवाद के दौरान इस आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। इस संवाद में बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह और ऑस्ट्रेलिया के बिजली एवं उत्सर्जन कटौती मंत्री एंगस टेलर शामिल हुए।

आशय पत्र के मुताबिक, दोनों देश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा वाली प्रौद्योगिकी की लागत कम करने और वैश्विक उत्सर्जन में कमी लाने के लिए इनका उपयोग बढ़ाने के लिए मिलकर काम करेंगे। इसके लिए बेहद किफायती दर वाले सौर उपकरणों एवं स्वच्छ हाइड्रोजन का उत्पादन एवं उपयोग किया जाएगा।

बयान के मुताबिक, उन्नत प्रौद्योगिकी और स्वच्छ ऊर्जा की तरफ बदलाव पर ध्यान देने की तत्काल जरूरत है। इस संदर्भ में एक कार्ययोजना पर सहमति जताई गई जिसमें ऊर्जा-सक्षम प्रौद्योगिकी, ग्रिड प्रबंधन, जैव-ईंधन संबंधी शोध एवं विकास में साझेदारी, बैटरियों एवं इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर जोर दिया गया है।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments