scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतभारत ने बिम्सटेक देशों से कृषि क्षेत्र में बदलाव के लिए सहयोग करने को कहा

भारत ने बिम्सटेक देशों से कृषि क्षेत्र में बदलाव के लिए सहयोग करने को कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बृहस्पतिवार को बिम्सटेक के सदस्य देशों से कृषि क्षेत्र में बदलाव के लिए आपसी सहयोग को मजबूत करने के लिए एक व्यापक क्षेत्रीय रणनीति तैयार करने के मकसद से मिलकर काम करने का आग्रह किया।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि भारत ने तोमर की अध्यक्षता में यहां बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल (बिम्सटेक) की दूसरी कृषि मंत्रिस्तरीय बैठक की मेजबानी की।

बैठक में भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, म्यामां, श्रीलंका और थाइलैंड के कृषि मंत्रियों ने भाग लिया।

बिम्सटेक की स्थापना वर्ष 1997 में हुई थी। इसमें दक्षिण एशिया के पांच देश – बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, श्रीलंका और दक्षिण-पूर्व एशिया के दो देश – म्यामां और थाइलैंड शामिल हैं।

वर्चुअल तरीके से बैठक को संबोधित करते हुए, तोमर ने ‘‘सदस्य देशों से कृषि क्षेत्र के रूपांतरण या बदलाव के लिए आपसी सहयोग मजबूत करने के मकसद से एक व्यापक क्षेत्रीय रणनीति विकसित करने में सहयोग करने का आग्रह किया।’’

उन्होंने पौष्टिक भोजन के रूप में मोटे अनाज के महत्व पर जोर दिया और अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष – 2023 के दौरान मोटे अनाज और इसके उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भारत द्वारा किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला।

तोमर ने सदस्य देशों से सभी के लिए अनुकूल कृषि खाद्य प्रणाली और स्वस्थ आहार अपनाने को कहा।

बैठक में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी के साथ-साथ कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग (डीएआरई) के सचिव और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के महानिदेशक डॉ हिमांशु पाठक ने भाग लिया।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments