scorecardresearch
Tuesday, 6 January, 2026
होमदेशअर्थजगतभारत और रूस की अगुवाई वाला ईएईयू समूह व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत: गोयल

भारत और रूस की अगुवाई वाला ईएईयू समूह व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत: गोयल

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) भारत और रूस की अगुवाई वाला ईएईयू समूह बुधवार से व्यापार समझौते के लिए औपचारिक बातचीत शुरू करेंगे। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

भारत और पांच देशों के समूह यूरेशियन आर्थिक संघ (ईएईयू) ने 20 अगस्त को इस समझौते के लिए नियम एवं शर्तों पर हस्ताक्षर किए थे। ईएईयू के पांच सदस्य देश हैं… रूस, आर्मेनिया, बेलारूस, कजाकिस्तान और किर्गिस्तान।

गोयल ने पत्रकारों से कहा, ”मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत बुधवार से यहां शुरू होगी।”

इस दस्तावेज में 18 महीने की कार्य योजना बनाई गई है। इसका मकसद भारतीय कारोबारियों, खासकर छोटे-मध्यम उद्योगों, किसानों और मछुआरों के लिए नए बाजार खोलना है।

इस पहल इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अमेरिका ने भारतीय सामान पर भारी शुल्क लगा दिया है। इस वजह से भारत अपने निर्यात के लिए नए बाजार तलाश रहा है।

गोयल ने बताया कि दक्षिण अफ्रीकी सीमा शुल्क संघ (एसएसीयू) के साथ भी व्यापार समझौते पर बातचीत हो सकती है। एसएसीयू में दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, बोत्सवाना, लेसोथो और इस्वातिनी शामिल हैं। यह दुनिया का सबसे पुराना सीमा शुल्क संघ है, जिसकी उम्र सौ साल से ज्यादा है।

उन्होंने यह भी बताया कि इजरायल के साथ जल्द ही शुरुआती फसल व्यापार समझौते की बातचीत शुरू होगी। यह बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये होगी। भारत इजराइल के साथ कृषि तकनीक, नवाचार, गतिशीलता और सेवाओं के क्षेत्र में सहयोग करना चाहता है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments