scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअर्थजगतजलवायु लक्ष्यों और उभरती प्रौद्योगिकियों को लेकर भारत और जर्मनी में बातचीत शुरू

जलवायु लक्ष्यों और उभरती प्रौद्योगिकियों को लेकर भारत और जर्मनी में बातचीत शुरू

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) भारत और जर्मनी ने सतत विकास लक्ष्यों, ऊर्जा परिवर्तन, उभरती प्रौद्योगिकियों और कृषि-पारिस्थितिकी पर सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से द्विपक्षीय वार्ता शुरू की है।

इस संबध में सोमवार को जारी आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया कि विकास सहयोग की नीति-बीएमजेड वार्ता नीति आयोग और जर्मनी के आर्थिक सहयोग एवं विकास मंत्रालय (बीएमजेड) के बीच आयोजित की गई।

बयान के अनुसार, दोनों पक्षों ने चल रही सहभागिता पर विचार-विमर्श किया और उन क्षेत्रों में संभावित सहयोग की पहचान की जो भारत और जर्मनी के लिए ठोस परिणाम और सबक बन सकते हैं।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments