scorecardresearch
Saturday, 18 May, 2024
होमदेशअर्थजगतइनक्रेड छह करोड़ डॉलर वित्तपोषण के साथ यूनिकॉर्न कंपनी बनी

इनक्रेड छह करोड़ डॉलर वित्तपोषण के साथ यूनिकॉर्न कंपनी बनी

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) वित्त-प्रौद्योगिकी कंपनी इनक्रेड वित्तपोषण के नए दौर में छह करोड़ डॉलर का वित्त जुटाने के साथ ही यूनिकॉर्न कंपनियों के विशेष समूह में शामिल हो गई है।

एक अरब डॉलर से अधिक मूल्यांकन वाली नई कंपनियों को यूनिकॉर्न की श्रेणी में रखा जाता है।

इनक्रेड ने एक बयान में कहा कि वित्तपोषण के सीरीज-डी दौर में उसने नए एवं मौजूदा निवेशकों से छह करोड़ डॉलर जुटाने में सफलता हासिल की है। इस तरह कंपनी का कुल मूल्यांकन 1.04 अरब डॉलर हो गया है।

इसके साथ ही इनक्रेड यूनिकॉर्न का दर्जा पाने वाली इस साल की दूसरी कंपनी बन गई है।

इनक्रेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी भूपिंदर सिंह ने कहा, ‘यह वित्तपोषण हमारे सफर में एक खास मुकाम रखता है और हमें यूनिकॉर्न के दर्जे तक ले जाता है। हम अपने निवेशकों से मिले समर्थन के लिए आभारी हैं।’

वित्तपोषण के इस दौर की अगुवाई एमईएमजी के रंजन पई ने 90 लाख डॉलर के साथ की। आरपी ग्रुप के चेयरमैन रवि पिल्लई ने 54 लाख डॉलर और डॉयचे बैंक में प्रमुख (निश्चित आय एवं मुद्रा) ने भी 12 लाख डॉलर का निवेश किया है।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments