scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशअर्थजगतप्राकृतिक खेती के प्रति किसानों की रुचि बढ़ाना समय की मांग: आचार्य देवव्रत

प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों की रुचि बढ़ाना समय की मांग: आचार्य देवव्रत

Text Size:

चंडीगढ़, 13 सितंबर (भाषा) गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मंगलवार को कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने के उद्देश्य से योजनाओं को लागू करने के लिए काम कर रही हैं।

देवव्रत ने कुरुक्षेत्र में कहा, ‘‘समय की मांग है कि प्राकृतिक खेती के प्रति किसानों की रुचि बढ़ाई जाए। इससे किसानों की लागत कम होगी और किसानों की आय पहले साल से ही बढ़ेगी।’’

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती को लेकर 15 व 16 सितंबर को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि इस कार्यक्रम में 15 सितंबर को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति समेत अन्य लोग हिस्सा लेंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल, गुजरात के कृषि मंत्री राघवजी पटेल के साथ दोनों राज्यों के कृषि विभाग के शीर्ष अधिकारी 16 सितंबर को गुरुकुल कुरुक्षेत्र के इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती से धरती की सेहत बेहतर होगी और लोगों को अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पाद भी मिल सकेंगे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments